The group of travel agents of Varanasi Tourism Guild is doing a spiritual journey

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के ट्रैवल एजेंट का ग्रुप कर रहा अध्यात्मिक यात्रा


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


काशी से चित्रकूट, प्रयागराज व अयोध्या के लिए समूह को राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने किया रवाना


वाराणसी। 13 सितंबर 21 को वाराणसी टूरिज्म गिल्ड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के संयुक्त तत्वाधान में 24 सदस्यीय ट्रैवल एजेंट का ग्रुप चित्रकूट, प्रयागराज और अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा पर प्रस्थान किया। डा. नीलकंठ के उपस्थिति में सुबह 9.30 पर उत्तर प्रदेश टूरिज्म ऑफिस सांस्कृतिक संकुल वाराणसी से यह टीम रवाना हुई, जिसको पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के आध्यक्ष संदीप पटियाल ने प्रेस से कहा कि पर्यटन प्रोत्साहन के लिए चित्रकूट, प्रयागराज व अयोध्या के लिये 13 से 16 सितंबर तक फेम टूर का आयोजन किया गया है, इस यात्रा का उद्देश्य रामायण सर्किट के माध्यम से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है।

इस यात्रा को आयोजित करने में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान जी प्रमुख प्रमुख योगदान रहा। यात्रा में बनारस के टूर ओपरेटर मजीद खान, सुशांशु सक्सेना, शिव त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, अजय सिंह, नौनिहाल सिंह, अदित्य राय, अखिलेश कुमार, पी एन सिंह, दिलीप पांडेय, रेहान खान, रितेश राज, जैनेन्द्र राय के अंकित आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *