अखिल भारतीय निष्पक्ष पत्रकार संघ
तकी कमजोर व कलंकित न हो कलम
‘‘अखिल भारतीय निष्पक्ष पत्रकार संघ’’
ताकि, कमजोर व कलंकित न हो कलम!
दुनियाभर से, उसकी बुराइयों से, उसके तमाम अनादरों से लडकर और अतिसहजता से रहते हुए भी पत्रकारों का एक बड़ा समूह विश्व की अनेक कठिन विसंगतियों को जीता है। त्याग को ऊँचाइयांँ देता है। प्रेम की सराहना करता है। और इतना ही नहीं बुराइयों को त्यागने के लिए घिलौना बताता है। लेकिन वह अच्छाइयों को सराहते-सराहते और बुराइयों से लड़ते-लड़ते अक्सर ऐसे मोड़ पर भी आ जाता है जहां उसे अपने आप से, अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए लड़ना पड़ता है।
‘‘अखिल भारतीय निष्पक्ष पत्रकार संघ’’ सत्यनिष्ठ व समाजहित सामग्री के संपादकों, संवाददाताओं व छायाकारों का ऐसा समूह है जो पूरी तरह से पत्रकारों के सभी प्रकार के हितों के लिए काम करता है। इसने ऐसे अनेक कार्य किए हैं जो पत्रकारों का हित व उनकी रक्षा में कीर्ति स्तम्भ के चिन्ह स्वरुप हैं। अब-तक यह संघ पत्रकारों के मौलिक लेखों, उनके लेखन की क्षमताओं, उनकी सत्यनिष्ठता व उनकी निष्पक्षता को बचाने के लिए असरदार रहा है। यह संगठन अनवरत पत्रकार कल्याण की सामग्रियों व विषय भूमि पर नए-नए प्रयोग, मांग व संयोजित सेवा कार्य करता रहा है।
यह ‘‘अखिल भारतीय निष्पक्ष पत्रकार संघ’’ हर श्रेणी के पत्रकारों समर्पित है।