रामविलास पासवान के निधन पर शोक सभा का आयोजन
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
नई दिल्ली। श्री रामविलास पासवान के निधन पर कृषि भवन, नई दिल्ली में आयोजित शोक सभा में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक प्रकट किया। सचिव उपभोक्ता मामले, श्रीमति लीना टंडन और सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सुधांशु पांडे समेत मंत्रालय के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शोक सभा में उपस्थित होकर अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि श्री पासवान के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में दिये गए योगदान को याद किया जाता रहेगा। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर, 2020 को नई दिल्ली में निधन हो गया था वो लगभग 74 वर्ष के थे। अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का आॅपरेशन हुआ था। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।