सनबीम सनसिटी में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 14 जून से 23 जून तक
अनिवार्य प्रश्न। ब्युरो संवाद।
वाराणसी। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर सनबीम सनसिटी बच्छांव में एनसीसी कैडिडेटों द्वारा विशाल योग प्रदर्शन किया जाएगा। 100 बटालियन एनसीसी यूपी कॉलेज के तत्वावधान में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 14 जून से 23 जून तक सनबीम सनसिटी मे होगा। इस शिविर में प्रतिभागी कैडेट संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, उदय प्रताप डिग्री एवं इंटर कॉलेज, बलदेव डिग्री कॉलेज बड़ागांव, बयालिसी डिग्री कॉलेज जौनपुर, महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ, गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर, जीवनदीप स्कूल बड़ा लालपुर, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परमानंदपुर, बरियासनपुर इंटर कॉलेज चिरईगांव, महादेव पीजी कॉलेज चिरईगांव, नेशनल इंटर कॉलेज पिंड्रा, आर एस कान्वेंट स्कूल, एवं सनबीम सन सिटी बच्छांव के होंगे। कुल कैडिडेटों की संख्या 500 होगी। जिसमें छात्र सैनिक 350 और 150 छात्रा सैनिक होगें।
शिविर के संदर्भ में तथा इसके उद्देश्यों को विस्तार से बदलते हुए शिविर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा ने बताया कि, “शिविर का उद्देश्य कैडेटों के अंदर नेतृत्व एवं सहचार्य की भावना पैदा करना, बी एवं सी प्रमाण पत्र की तैयारी, व्यक्तित्व विकास हेतु अवसर उपलब्ध कराना, सामाजिक कार्यों जल संकट एवं पर्यावरण के प्रति कैडिडेटों में अभिरुचि पैदा करना तथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति कैडिडेटों में जन जागरण पैदा करना है।” इसके अलावा, कैडिडेट शिविर के अंतर्गत ड्रिल, हथियारों की सिखलाई, मानचित्र अध्ययन तथा फायरिंग का अभ्यास करेंगे। विशिष्ट व्यक्तियों का व्याख्यान शिविर का आकर्षण होगा।
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर सनबीम सनसिटी बच्छांव में एनसीसी कैडिडेटों द्वारा विशाल योग प्रदर्शन किया जाएगा। शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन होंगे। शिविर के बेहतर संचालन के लिए एनसीसी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। शिविर 14 जून से प्रारंभ होकर 23 जून को समाप्त होगा ।