चार व्यक्तियों एवं एक बच्चे की रिर्पोट आई पाॅजिटीव, अब एक्टीव केस की संख्या हुई 26
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
चन्दौली। जनपद से लिये गये कोविड जांच हेतु नमूनों के आज दिनांक 13 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 04 व्यक्तियों एवं 1 बच्चे की रिर्पोट पाॅजिटीव प्राप्त हुई है। जिनमें से कुल 3 महाराष्ट्र के महानगर मुम्बई से, 1 दिल्ली से व 1 हरियाणा के गुरूग्राम से आये हुए थे।
ये लोग जनपद चन्दौली में शहाबगंज ब्लाक के सारिंगपुर और जेंगुरी, चन्दौली ब्लाक के पनपुरा, बबूरी व बिसौरी, तथा चहनियाॅ ब्लाक के लोलपुर, बलुआं से संबंधित हैं। इन सभी पाॅजिटीव नमूनों के नागरिकों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर प्रशासनिक व चिकित्सकीय कार्यवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 50 केस हो गए हैं जिनमें एक्टीव केस की संख्या 26 है। जिले में अब-तक 23 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।