जनपद में कोविड-19 हो गए 233 केस, 87 अभी एक्टीव: चन्दौली
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। 9 जुलाई 2020 को कोविड-19 की जाँच के आए परिणाम में 8 लोगों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। जिनमें से 2 महिला तथा 6 पुरूष हैं। 1 महिला जौनपुर की रहने वाली है जिसने अपनी सैंपलिंग चन्दौली में करायी थी। 1 व्यक्ति आरा बिहार से आया हुआ है। अन्य सभी जनपद वाराणसी एवं चंदौली में ही लोकल ट्रैवलिंग किये हैं।
जनपद चन्दौली में ये लोग क्रमशः चन्दौली ब्लाक के 2, नियामताबाद के 4, तथा चकिया के 1 रहने वाले हैं। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। इन सभी के अतिरिक्त 9 जुलाई 2020 को कुल 26 लोगों की एल-1 हास्पिटल भोगवारा एवं एल-1 अटैच्ड फेसेलीटी आई.टी.आई. कालेज रेवसा से डिस्चार्ज किए जाने कीसुखद सूचना प्राप्त हुई है।
इस प्रकार अब तक जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 233 केस हो गए हैं। जिनमें एक्टीव केस की संख्या 87 है। इसके साथ ही 143 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा कुल मृतकों की संख्या 3 होचुकी है।