Number of online house tax depositors increased this year compared to previous years

पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ऑनलाइन गृहकर जमा करने वालों की संख्या बढ़ी


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


वाराणसी । इस छोटे से शहर में इस वर्ष ऑनलाइन गृहकर जमा करने वाले भवन स्वामियो में काफी सकारात्मक रुझान पाया गया है। नगर निगम वाराणसी द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2020 तक दी जा रही 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाते हुए विगत 4 महीनों में 5446 भवन स्वामियों द्वारा कुल .1,14,07,789 रुपए की धनराशि गृहकर के रूप में ऑनलाइन जमा की गई।

अगर बीते चार वर्षों का आंकड़ा देखें तो साल-2016-17 में 1103 भवन स्वामियों द्वारा 16,32,899 रुपए जमा किए गए थे फिर  वर्ष-2017-18 में 1627 भवन स्वामियों द्वारा 22,58,176 रुपए, वर्ष-2018-19 में 2482 भवन स्वामियों द्वारा .46,95,926 रुपए, वर्ष-2019-20 में कुल 3346 भवन स्वामियों द्वारा 80,94,553 रुपए गृहकर पूरे वित्तीय वर्ष में जमा किया गया।

जबकि वर्ष-2020-21 में केवल 4 महीनों में अब-तक का रिकार्ड 5532 भवन स्वामियों द्वारा कुल 1,14,07,789 रुपए गृहकर के रुप में जमा किया गया है। उललेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में अभी  8 माह शेष है, जिसमें और अधिक गृहकर जमा होने संभावना बनी हुई है। नगर वासियों को जानना चाहिए कि नगर आयुक्त गौरांग राठी द्वारा नगर निगम वाराणसी की वेबसाइट www.nnvns.org.in  पर Paytm UPI की भी सुविधा प्रदान कराई गई है, जिसके माध्यम से कोई भी भवन स्वामी घर बैठे ऑनलाइन अपने भवन का गृहकर जमा कर सकता है।

नगर निगम के सूत्रों के अनुसार आनलाइन गृहकर भुगतान में आई यह वृद्धि लोगों में नेट पेमेण्ट के प्रति आई जागरुकता व रुचि को दर्शाती है। प्रधानमंत्री के डिजिटल पेमेंट प्रणाली से सभी खरीद व भुगतान को बढावा देना बनारसियों को नगर निगम के दफ्तरों के फेरे लगाने से बचा तो रहा ही है साथ ही निगम प्रशासन के लिए फायदे की युक्ति साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *