Careless BSA found absent one day salary deducted

लापरवाह बी0एस0ए0 पाये गये अनुपस्थित एक दिन का वेतन कटा


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित समय से सुनिश्चित करने एवं कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिये जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज बेसिक शिक्षा कार्यालय का प्रातः 10ः04 बजे पहुँच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित थेे।

जिलाधिकारी ने तत्काल दिनांक 10 सितम्बर 2020 का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी को दे दिया। उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के समय कार्यालय के मुख्य गेट पर कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित पाया गया, उक्त हेल्पडेस्क पर थर्मल स्केनर व सेनिटाइजर उपलब्ध था परन्तु कोई कर्मचारी हेल्पडेस्क पर नहीं था। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें आशीष कुमार वरिष्ठ लेखा परीक्षक, मिथलेश कुमार लेखाकार, सेवालाल कनिष्ठ लेखाकार लिपिक, श्रीमती कीर्ति पटेल कनिष्ठ सहायक, रमेश कुमार राय, डी०सी०, केशराज सिंह डी०सी०. एवं रविन्द्र पाण्डेय सर्व शिक्षा अर्थयान लेखाकर एवं अखिलेश कुमार दूबे परिचालक, अनुपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि जनपद में छात्र/छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 299274 बच्चों के सापेक्ष 163622 बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण कराया जा चुका है। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त बच्चों को निःशुल्क स्वेटर के वितरण हेतु गाइडलाइन प्राप्त हो चुकी है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्राप्त एवं व्यय धनराशि, निर्माण कार्य, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, जूता-मोजा, दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन, बालिका शिक्षा एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के विषय में विस्तृत जानकारी ली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *