Expecting improvement in both service and tax collection, posting of Additional Municipal Magistrate in all five zonal offices of Varanasi Municipal Corporation

सेवा व कर वसूली दोनों में सुधार की जगी उम्मीद, वाराणसी नगर निगम के सभी पांचों जोनल कार्यालय में अपर नगर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


वाराणसी। नगर निगम वाराणसी के सभी पांचों जोनल कार्यालय में 5 अपर नगर मजिस्ट्रेट की तैनाती उप नगर आयुक्त के पद पर कर दी गई है। सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट अपने कार्य के साथ-साथ नगर निगम के भी कार्यो में सहयोग प्रदान करेंगे। इस संबंध में वर्तमान नगर आयुक्त गौरांग राठी द्वारा आज अपराह्न 4 बजे अपने कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गई थी।

उक्त बैठक में अपर नगर निगम मजिस्ट्रेट के सहयोग से प्रमुखता के आधार पर नगर निगम की संपत्तियों को चिन्हित करते हुए अवैध रूप से काबिज कब्जेदारों से उक्त भूमि को मुक्त कराकर इसे सुरक्षित रखने, नगर में सड़कों एवं गलियों में दोनों ओर अतिक्रमण, मलबा व गंदगी इत्यादि को चिन्हित कर प्रवर्तन दल के माध्यम से हटवाने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी उप नगर आयुक्त द्वारा अपने-अपने जोन के अंतर्गत 10 गृहकर के बड़े बकायदारों से गृहकर की वसूली भी कठोरता से कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी वार्डो में तैनात नोडल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का पर्यवेक्षण भी किया जाएगा। नगर निगम ने बताया है कि उक्त कार्यो हेतु श्रीमती शुभांगी शुक्ला को वरुणापार जोन, सिद्धार्थ यादव को आदमपुर जोन, पुष्पेंद्र पटेल को कोतवाली जोन, महेंद्र श्रीवास्तव को दशाश्वमेध जोन तथा गिरीश कुमार द्विवेदी को भेलुपुर जोन का प्रभार दिया गया है।

इस बैठक में अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा, अनूप कुमार वाजपेयी, अपर नगर मजिस्ट्रेटद्वय महेंद्र श्रीवास्तव एवं गिरीश कुमार द्विवेदी, रघुवेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक जलकल, नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोकेश जैन एवं दिलिप शुक्ला तथा प्रवर्तन दल के इंचार्ज करनैल राघवेंद्र मौर्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *