Rajgarh and Siddhmukh tehsils of Churu district reorganized

चूरू जिले की राजगढ़ तथा सिद्धमुख तहसील का हुआ पुनर्गठन


अनिवार्य प्रश्न। संवाद


जयपुर। राज्य सरकार ने 9 अक्टूबर 2020 को अधिसूचना जारी कर चूरू जिले की तहसील राजगढ़ तथा क्रमोन्नत तहसील सिद्धमुख का पुनर्गठन किया है।  अधिसूचना के अनुसार क्रमोन्नत सिद्धमुख तहसील में 4 भू- अभिलेख निरीक्षक वृत सिद्धमुख, धानोठीबड़ी, भगेला तथा चैंनपुराछोटा को सम्मिलित किया गया है, जिनमें कुल 17 पटवार मण्डल शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार सिद्धमुख भू- अभिलेख निरीक्षक वृत में सिद्धमुख, भीमसाना, ढाणीबड़ी, रामसराताल पटवार मण्डल, धानोठीबड़ी में  धानोठीबड़ी, न्यांगल छोटी, ताम्बाखेड़ी तथा गालड पटवार मण्डल , भगेला भू- अभिलेख निरीक्षक वृत में भगेला, पहाड़सर, ढिघारला तथा ख्याली पटवार मण्डल एवं चैंनपुराछोटा में , चैंनपुराछोटा ,चैंनपुराबड़ा, बिरमीखालसा, घणाउ तथा कांजण पटवार मण्डल को सम्मिलित किया गया है।  इन पटवार मण्डलों का कुल क्षेत्रफल 66 हजार 500 हैक्टेयर है।
इसी प्रकार पुनर्गठित तहसील राजगढ़ के कार्यक्षेत्र में 10 भू- अभिलेख निरीक्षक वृत, कस्बा राजगढ़, गुलपुरा, चांदगोठी, डोकवा, नीमां, बीजावास, राघा छोटी, सांखू, हमीरवास बड़ा तथा ददरेवा तथा सम्मिलित किये गए हैं। इनमें कुल 41 पटवार मंडल शामिल हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल एक लाख 53 हजार 677 हैक्टेयर है। अधिसूचना के अनुसार कस्बा राजगढ में  कस्बा राजगढ, कालाना, राजगढ़ ग्रामीण तथा लम्बोरबड़ी पटवार मण्डल,  गुलपुरा में गुलपुरा, गोठयांबडी, ढंढाललेखू तथा लाखलाण,  चांदगोठी में चांदगोठी, थिरपालीबड़ी, नवां एवं नूहन्द डोकवा में डोकवा भुवाड़ी , मुन्दीताल तथा रतनपुरा , नीमां में नीमां ,जसवन्तपुरा, नोरंगपुरा तथा सुलखनियांछोटा , बीजावास में बीजावास ,कालरी, ढाणीमोजी तथा बैरासरछोटा, राघा छोटी में राघा छोटी , खेरूबड़ी , राघा बड़ी तथा सूरतपुरा , सांखू मे सांखू नेशल, विजयपुरा तथा सांखणताल, हमीरवास बड़ा में हमीरवास बड़ा, बेवड़, भैसली तथा रामपुरा, ददरेवा में ददरेवा, महलानाउतरादा, लिलकी, सेउवा तथा खुड्डी सम्मिलित हैं
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 15 एवं 16 के प्रावधानों मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चूरू जिले की तहसील राजगढ़ तथा क्रमोन्नत तहसील सिद्धमुख का पुनर्गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *