Child Rights Protection Commission started toll free tele counseling in the name of condolences, toll free number 1800-1212-830

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ‘‘संवेदना’’ नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की, टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे बच्चों के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई पहल की है। अब से आयोग ने ‘‘संवेदना’’ नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है। इसके लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है, जिस पर बच्चे फोन कर विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा ले हैं।

मिडिया रिपोटों व अध्ययनों में पता चला था कि कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे बच्चे उक्त टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक सोमवार से शनिवार अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते है। विभाग का कहना है कि टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 से काफी बच्चों तक सहायता पहुंचाई जा सकेगी जा बेहद जरुरी भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *