दक्षिण भारत घूमने वालों के लिए भारतीय रेलवे का खूबसूरत यात्रा प्लान
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
वाराणसी। भारतीय रेलवे ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण भारत दर्शन हेतु फरवरी माह 2021 में विशेष ट्रेन का संचालन किया है। दक्षिण भारत दर्शन नाम से प्रचलित ट्रेन दिनांक 22 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 तक संचालित करने जा रहा है।
विशेष ट्रेन से नवरात्रि एवं 10 दिन के यात्रा पैकेज की लागत प्रति व्यक्ति मात्र 9450 रुपये है तथा इसके अंतर्गत कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन एवं मदुरई मीनाक्षी मंदिर का दर्शन व यात्रा विश्राम स्थलों के व्यवस्था के साथ कराई जाएगी।
दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी से उपलब्ध है। इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। उक्त यात्राओं की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आई, आर, सी, टी, सी, कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है एवं वेबसाइट से ऑनलाइन बुक भी की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए लखनऊ कार्यालय के मोबाइल नंबर 8287930909/09/10/11/12/13/14/15 से प्राप्त किया जा सकता है।
इसके साथ ही वाराणसी स्थित आई, आर, सी, टी, सी, कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। वाराणसी स्थित आई, आर, सी, टी, सी, कार्यालय का संपर्क 82879 30939 है।