अत्यंत गरीब ग्रामीणों को उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का किया गया वितरण
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर पुलिस चौकी सालेटेकरी, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) में दिनांक 09 नवम्बर 2022 को आरोग्यम वेलफेयर ट्रस्ट के प्रयासों से नागरिक कार्य योजना का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में अति पिछड़े तथा अत्यंत गरीब ग्रामीणों को उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। जिसमें कम्बल, चप्पल, महिलाओं के लिए साड़ी एवं पुरुषों के लिए टी-शर्त और लोवर वितरित किया गया। इस कार्यक्रम से लगभग 250 ग्रामीण लाभान्वित हुए।
उपयोग की वस्तुओं को प्राप्त करके ग्रामीण खुश थे, ग्रामीणों के द्वारा आरोग्यम वेलफेयर ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान काशी बाई मरकाम, वॉर्ड मेंबर एवं आरोग्यम वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से धीरेन्द्र शंकर श्रीवास्तव (अध्यक्ष आरोग्यम वेलफेयर ट्रस्ट), सतीश सिंह (ट्रस्टी), विनय गुप्ता जी (ट्रस्टी), कुमारी अनुराधा मिश्रा (ट्रस्टी) एवं कुमारी स्वीटी गुप्ता (ट्रस्टी) की उपस्थिति रही।