Application form invited for establishment and maintenance of driver training center in the state

प्रदेश में चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं रखरखाव हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय मोटरयान नियमावली की 1989 के तहत प्रदेश के शेष 58 जनपदों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर (डीटीसी) की स्थापना एवं रख-रखाव हेतु लेटर ऑफ इन्टेंट (एलओआई) निर्गत करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। इसके पहले प्रदेश के 17 जनपदों वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन-गोण्डा, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, चित्रकूट धाम-बांदा में ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इन्स्टीट्यूट स्थापित किये जा चुके हैं। रायबरेली में इन्स्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड रिसर्च भी स्थापित किया जा चुका है।

परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग ने प्रदेश के शेष जनपदों में भी वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश को अधिक से अधिक प्रशिक्षित चालक मिलेंगे। चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट uptransport.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।

परिवहन विभाग की शर्तों के अनुसार आवेदन के लिए किसी कम्पनी, एसोसिएशन, फर्म, एनजीओ, ट्रस्ट, कोआपरेटिव सोसाइटी, वाहन निर्माता संघ/वाहन निर्माता कम्पनी होना चाहिए। आवेदनकर्ता को फीस के रूप में 1000 रू0 तथा ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) के लिए 5000 रूपए देना होगा।     चालक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना एवं बेहतर रख-रखाव के लिए आवेदन आमंत्रण, मूल्यांकन एवं पत्र आवेदकों के चयन की संस्तुति हेतु विभाग द्वारा समिति गठित की गई है। इसके अध्यक्ष अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) होंगे तथा सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण/अपर सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (सड़क सुरक्षा), मुख्यालय तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रावि.) सदस्य होंगे।meuip.co