Syahi Logo

स्याही प्रकाशन

‘स्याही प्रकाशन’’
यहाँ सब कुछ छपता है।


यह सामान्य प्रकाशनों से अलग एक ऐसा प्रकाशन समूह है जो अखबार, पुस्तक, ई-पुस्तक, फ्लैक्स बोर्ड, बैनर, विजिटिंग कार्ड आई कार्ड, पम्पलेट, टी-शर्ट, डायरी, कैलेंडर, कप, प्लेट, कलम इत्यादि लगभग सभी छपाई की सामग्रियों की संगणकीय रचना, मुद्रण व प्रकाशन प्रक्रिया के लिए सम्पूर्ण पूर्वांचल में पहचाना जाता है। यह ‘स्याही प्रकाशन’ देश के उन प्रतिष्ठानों में गिना जाता है जो कम से कम शुल्क में अधिकतम गुणवत्ता की सामग्रियां उपलब्ध कराते हैं।

यहां तक कि ‘‘स्याही प्रकाशन’’ अपने यहाँ हर तरह की पुस्तकों का प्रकाशन भी अति सहजता से, अति श्रेष्ठ गुणवत्ता व शुद्धता से, कॉपीराइट व आईएसबीएन नंबरों के साथ, अनेक बुक पब्लिशिंग प्लेटफॉम्र्स पर होस्टिंग सहित अति सस्ती कीमत पर कर देता है। अपने समूह के अन्य संस्थानों की तरह ही ‘‘स्याही प्रकाशन’’ भी एक अर्थ उपार्जक व्यापारिक प्रतिष्ठान ना होकर आदर्शवादी प्रकाशन केद्र है, जो लोगों की सेवा में इसलिए लगा है कि वह सबकी उचित प्रकार की प्रकाशकीय, साहित्यिक और श्रेष्ठ मुद्रणीय सेवा कर सके। इसके द्वारा अब-तक कई समाजोपयोगी प्रकाशन कार्य किए गए हैं।

जिसमें उद्गार काशी प्रांत कोश (संकलनीय डायरेक्टरी), सूख रहा पौधा सुराज का, आज की मधुशाला, गरीबारक्षण आन्दोलन, हनुमत शतक, बेहया, आह, पानी, प्रेम और विवाह प्रकार और परिभाषा, वैध संबंध, प्रणम्य है पत्रकारिता, परिणय जैसे अनेक समाजोपयोगी पुस्तकों और संकलनों का प्रकाशन कार्य पूर्ण करना उल्लेखनीय है।