Now 3D darshan will be done in Kashi Vishwanath

बाबा काशी विश्वनाथ में अब होगा 3D दर्शन


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। काशी विश्वनाथ का संपूर्ण दर्शन अब 3D माध्यम से लगभग 12 मिनट में कराया जा रहा है। विगत एक सप्ताह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में उडुपी रेस्टोरेंट के सामने एक दुर्लभ दर्शन का हाल बनाया गया है और यहां पर 3D माध्यम से काशी विश्वनाथ की मंगला आरती, भोग आरती और सप्तऋषि आरती, शयन आरती के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परिसर का भ्रमण, मणिकर्णिका घाट और गंगा घाट इत्यादि को दिखाया जा रहा है।

3D माध्यम से देखने पर लोगों को काफी जीवंत दर्शन पूजन देखने को मिल रहा है और सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। अभी यह 3D दर्शन पूर्ण रूप से नि:शुल्क कराया जा रहा है।