100 days outline set for upcoming assembly elections

आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में 100 दिनों की रूपरेखा तय


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। इस सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और विभिन्न समितियों की बैठक हुई राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। इस सिलसिले में आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और विभिन्न समितियों की बैठक हुई।

बाद में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बैठक के संबंध में बताया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसके लिए 6 जुलाई से 15 जुलाई तक सभी जिलों में अभिनंदन सह विजय संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बाउरी ने डेमोग्रेफी बदलाव के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।