The District Magistrate distributed fruits, sweets and clothes etc. in the old age home located in Kamla Nagar

जिलाधिकारी ने कमला नगर स्थित वृद्धाश्रम मे फल मिष्ठान एवं वस्त्र आदि का वितरण किया


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम कमला नगर जी०टी० रोड चन्दौली में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों से भेट कर फल मिष्ठान व वस्त्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में आवासित लोगों की संख्या एवं प्रति व्यक्ति आवंटित खर्च के बारे में पूछताछ की गई।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यहां पर लगभग 90दृ100 लोग रहते हैं और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 114₹ खर्च आवंटित है,इस खर्च मे दो बार नाश्ता और दो बार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आवास,रसोई,टॉयलेट आदि का निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।