BIG CYBER FRAUD IN VARANASI, 4 ACCUSED ARRESTED IN NAME OF KIA MOTORS AGENCY

वाराणसी में बड़ी साइबर धोखाधड़ी KIA MOTORS एजेंसी के नाम पर 72 लाख रुपये की ठगी, 4 आरोपी  गिरफ्तार


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। वाराणसी में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए KIA MOTORS एजेंसी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रियरंजन कुमार, सत्येंद्र सुमन, रंजन कुमार और रमेश सिंह भूटोला के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, फर्जी बैंक खातों की डायरी, 20 बैंक डेबिट कार्ड, 2 सिम कार्ड और 22,460 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों ने की फर्जी वेबसाइट और ईमेल बनाकर वादी को KIA MOTORS एजेंसी दिलाने के नाम पर पैसे ठगे थे। मामले की जांच चल रही है।