A Kundiya Yagna was performed at the Sarangnath temple to celebrate the victory of the BJP National Minister in the Jammu and Kashmir Legislative Assembly and to form the BJP government.

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री की जम्मू कश्मीर विधान सभा में जीत एवं भाजपा की सरकार बनाने हेतु सारंगनाथ  मंदिर में हुआ एक कुण्डीय यज्ञ।


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। सारंगनाथ रुद्राभिषेक समिति द्वारा जम्मू कश्मीर के आर एस पुरा दक्षिण क्षेत्र से विधान सभा का चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त डॉ नरेंद्र सिंह रैना के विजय की कामना और भाजपा की राष्ट्रवादी सरकार जम्मू एवं कश्मीर में बनने हेतु सारंगनाथ मंदिर सारनाथ पर एक कुंडीय यज्ञ द्वारा भगवान शंकर से प्रार्थना किया गया। सारंगनाथ रूद्राभिषेक समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह गौतम ने बताया कि डॉ नरेंद्र सिंह रैना विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत थे वे प्रारम्भ मे संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आए और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बने, वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हैं।

सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में उतार कर समाज सेवा एवं भारत माता की सेवा हेतु सर्वस्व समर्पण की भावना रखते हैं। वर्ष 2008 में अमरनाथ यात्रा के संबंध में आंदोलन कर जमीन दिलाने हेतु सरकार एवं आंदोलनकारियों के बीच मध्यस्थता कर जमीन दिलाकर बड़ा कार्य किया , उनकी जीत से देश में एक बड़ा संदेश जाएगा कि सादगी वाला व्यक्ति भी चुनाव लड़कर जीत सकता है। गायत्री शक्तिपीठ के जनार्दन पांडे एवं उनकी टीम द्वारा विधि विधान से संकल्प कराकर जीत हेतु यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया। इस अवसर पर देव कुमार राजू ,रेवती रमण शर्मा, डॉ गिरजानंद चौबे, महेश्वर सिंह, डॉ. सत्येंद्र मिश्र, उमेश चंद्र राय , शशिकला, गीता मौर्या, दीपक मिश्रा, अविनाश सिंह , त्रिपुरेश सिंह, नीरज राय, लक्ष्मी गुप्ता, विमलेश विश्वकर्मा , किशन सेठ आदि ने भी यज्ञ में आहुति दी।