एनपीपीए ने कैंसर निरोधक औषधियों के दाम घटाने के दिये निर्देश
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय औषध दर निर्धारण प्राधिकरण ने संबंधित विनिर्माताओं को कैंसर निरोधक तीन औषधियों की खुदरा दरों में कमी करने का निर्देश दिया है। वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के अंतर्गत इन तीन औषधियों को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई थी। इस वर्ष जुलाई में वित्त मंत्रालय ने इन तीन औषधियों की कस्टम ड्यूटी पूर्ण रूप से खत्म करने का नोटिस जारी किया था। राजस्व विभाग ने इस महीने की दस तारीख से जीएसटी 12 प्रतिशत से कम करके पांच प्रतिशत कर दिया है। प्राधिकरण ने सभी विनिर्माताओं से औषधि डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को इन औषधियों की मूल्य सूची जारी करने के लिए कहा है तथा प्राधिकरण को इस बारे में जानकारी दें।