दिव्यांगजनों से जुड़े कई पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा कई श्रेणियों में पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। स्थानीय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर 2020 के अवसर पर दिया जाएगा। विभिन्न श्रेणी के इस पुरस्कार को भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा दिये जाना है।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वेश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वेश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांगजन निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वेश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वेश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांग व्यक्तियांे हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन में सर्वेश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाए प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक व बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वश्रेष्ठ सुगम वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियो के लिए, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के लिए तथा स्वैच्छिक संगठनों इत्यादि श्रेणिया निर्धारित हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के प्रारूप भारत सरकार एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नई दिल्ली की वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त किये जा सकते है। इच्छुक दिव्यांगजन या संस्था द्वारा आवेदन पत्र पूर्ण कर तीन प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, चन्दौली, में 05 जुलाई 2020 तक जमा कर सकते हैं।
साथ ही उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदक को विभागीय वेवसाइट uphwd.gov.in से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर एवं उसे ठीक प्रकार से भर कर दो प्रतियो में 15 जुलाई 2020 तक कार्यालय में जमा करना है।