अब स्मार्ट होंगे काशी के चौराहे
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
होगी चौराहों की सुंदरता में वृद्धि
यात्रियों के लिए सड़क सुरक्षा के लिहाज से सुगम हो जाएगा यातायात
वाराणसी। नगर की कुंडो तालाबों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए जाने के साथ ही साथ अब स्थानीय नगर निगम धर्म नगरी काशी के चौराहों को निखारने का भी काम करेगा। इसके लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने विगत 23 मई को काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थानीय पार्षदों के साथ विशेष बैठक की। वाराणसी नगर आयुक्त श्री राठी द्वारा इस बैठक में काशी के चौराहों के दशा सुधार एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में पार्षदों के सम्मुख एक डिजिटल प्रस्तुतीकरण से कार्यों के विशेषताओं के बारे में अवगत कराया गया और पार्षदों से आवश्यक सुझाव मांगे गए हैं।
उक्त सभा में हुई एक चर्चा में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वाराणसी के प्रमुख रूप से चिन्हित चौराहों में सोनारपुरा, अस्सी, साजन, सिगरा, रथयात्रा चौराहों के ऊँचीकरण का कार्य कराया जाना है। उक्त परियोजना के अंतर्गत मुख्य चौराहों में पैदल यात्रियों के गमन हेतु रेलिंग के साथ पाथवे, यातायात सुरक्षा संबंधी सूचना पट्ट एवं अन्य सुविधाओं का विकास, टेबल टॉप क्रॉसिंग, पार्किंग हेतु लेबाय का विकास, सभी के लिए मार्गों का वर्गीकरण एवं सुगमता, यातायात का चैनेलाइजेशन किया जाना प्रस्तावित है, इससे न केवल नगर के प्रमुख चौराहों की सुंदरता में वृद्धि होगी अपितु राहगीरों एवं यात्रियों के लिए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात और सुगम हो जाएगा।