कारोना संक्रमित के घर आई लक्ष्मी, जिले में एक्टीव केस की संख्या हो गयी 21
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
चन्दौली। 09 जून 2020 को प्राप्त कोविड-19 जाँच परिणाम में जेगुरी-शहाबगंज के एक व्यक्ति की रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुई है। यह पूर्व में ही पाॅजटीव था। इसे कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी है।
वहीं एक महिला का कोविड-19 जाँच परिणाम पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। ये महिला पूर्व में एक पाॅजटीव व मृतक की पत्नी थी। इसका सैम्पल 30 मई 2020 को लिया गया था। सैम्पल लिए जाने के समय यह गर्भवती भी थी। महिला ने 09 जून 2020 प्रातः एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया है। इसके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में 18 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है । कोविड के कुल 40 केस जिसमें एक्टीव केस की संख्या 21 हो गयी है।