इस महीने होने वाली है दिल्ली में एक बेहद अहम बैठक
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
दिल्ली। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की इस महीने दिल्ली में एक बेहद अहम बैठक होने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसद सत्र के दौरान जुलाई के अंतिम सप्ताह में यह बैठक होगी.इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी इस मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम से सीधी करेंगे. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और मोदी 3.0 के पहले बजट और पहले 100 दिनों की कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी फीडबैक लिया जाएगा. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों में सरकार केंद्र की मदद से किस तरह से बेहतर काम करें इस पर भी अहम चर्चा होगी.
बैठक में बड़े फैसले ले सकती है बीजेपी
दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मनमाफिक नतीजे नहीं मिल सके थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी आलाकमान अलग-अलग राज्यों में सामने आए फीडबैक के आधार पर कुछ बड़े फैसले भी ले सकता है. वहीं पीएम मोदी भी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से बात करके लोगों के बीच सरकार के काम को पहुंचाने का संदेश देंगे. महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में आने वाले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चारों ही राज्यों में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं. हरियाणा में जहां बीजेपी की लोकसभा सीटें घटकर आधी हो गई, वहीं महाराष्ट्र में इसे खासा नुकसान हुआ है. वहीं झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद से बीजेपी बैकफुट पर है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी की इस हाईप्रोफाइल मीटिंग में पीएम मोदी इन चारों ही राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुमंत्र साझा करेंगे, जिससे पार्टी को नई ताकत दी जा सके.