वाराणसी में विद्युत कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह का समर्थन करते हुए : अजय राय
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। अजय राय ने कहा डिस्काम निदेशक के साथ साथ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मांग करता हूं कि वे हमारे विद्युत कर्मचारियों के स्थानांतरण से जुड़े इस बेहद महत्वपूर्ण विषय पर तत्काल निर्णय लेते हुए इस नियम विरुद्ध फैसले को निरस्त कर तथा इसमें कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके भी पक्ष को सुनकर कोई निर्णय ले। प्रबंधन द्वारा विद्युत कर्मचारियों के लिए बनाए गए स्थानांतरण नीति का सम्यक और नियम अनुरूप पालन किया जाना चाहिए। जब सरकार ने पहले से ही विद्युत कर्मचारियों के स्थानांतरण नीति और शासनादेश जारी किया हुआ है, फिर सरकार में बैठे अधिकारी नियम विरुद्ध जाकर इस तरह के नियम विरुद्ध कार्य कैसे कर सकते हैं।
अजय राय ने इस नियम विरुद्ध फैसले की कड़े शब्दों में निंदा किया तथा न्यायसंगत मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। सत्ता में बैठे लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सत्ता आज है, कल नहीं रहेगी। आपका आज का किया व्यवहार ही कल आपके सामने आएगा। अतः कर्मचारियों के हितों और उनके न्यायसंगत मांगों पर तत्काल ध्यान देते हुए उसपर समुचित और न्यायसंगत कार्यवाही करें। अजय राय ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर आप सभी को यह भरोसा और विश्वास दिलाया है कि जहां कहीं भी आपके साथ अन्याय और अपराध होगा, कांग्रेस पार्टी आपके साथ पूरी ताकत और मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। क्योंकि जहां भी अन्याय, अत्याचार, अनीति और अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी कांग्रेस पार्टी उस लड़ाई में हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नज़र आयेगी।