व्हाट्सएप नंबर 8081924276 पर संदेश भेजकर पाएं तत्काल चिकित्सा सुविधा
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद
वाराणसी। हमारे कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 8081924276 पर कोई भी व्यक्ति अपना नाम, उम्र, पता, कांट्रैक्ट नंबर सहित उपलब्धतानुसार मेडिकल पेपर भेजकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता हैं’’ यह कहना हैं वाराणसी के डी. एम. कौशल राज शर्मा का। उन्होंने कोविड में तात्कालिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में इस व्हाट्सएप की व्यवस्था को मील का पत्थर साबित होने वाला बताया है।
प्रेस को दी गई जानकारी में कौशल राज शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 8081924276 पर कोई भी व्यक्ति अपना नाम, उम्र, पता, कांट्रैक्ट नंबर सहित समय पर उपलब्ध मेडिकल पेपर व्हाट्सएप करके आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता है। हालांकि इस व्हाट्सएप नंबर पर कॉल रिसीव नहीं की जाएगी लेकिन निश्चित रूप से यह व्हाट्सएप नंबर कोविड-19 के आक्रमण व इस महामारी के दौर में लोगों को तात्कालिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।