Maha Kumbh 2025 : AI Generative Chatbot "Kumbh Sahayak" will be available

महाकुंभ 2025 : एआई जेनरेटिव चैटबॉट “कुंभ सहायक” होगा उपलब्ध


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


लखनऊ। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने रफ़्तार पकड़ ली है । महाकुंभ में पहली बार पर “कुंभ सहायक” चैटबॉट विकसित किया जा रहा है। चैटबॉट टूर- ट्रैवेल यात्रा पैकेज, होटल्स एवं होम स्टे की भी जानकारी देगा।

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। जहां प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिये तेजी से काम कर रही है, वहीं इस बार का महाकुंभ डिजिटल भी होने वाला है। इस महाकुंभ में एआई तकनीक का भी जबरदस्त इस्तेमाल हाेगा । एआई चैटबॉट जैसी अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध हाेगी। महाकुंभ 2025 में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट “कुंभ सहायक” विकसित किया जा रहा है, जो भाषिणी एप की मदद से दस से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां उपल्ब्ध करवाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस चैटबॉट का स्वागत किया। चैटबॉट टूर-ट्रैवेल यात्रा पैकेज, होटल्स एवं होम स्टे की भी जानकारी देगा ।