Apply online for getting new water and sewer connections sitting at home

नये वाटर व सीवर कनेक्शन प्राप्त करने हेतु घर बैठे करें आनलाइन आवेदन


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


वाराणसी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा नगर क्षेत्र में रहने वाले भवन स्वामियों के लिये कि जिन भवनों में पानी या सीवर कनेक्शन नही है, वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदनकर्ता को http:/e-garsewaup.gov.in/onlinepay/ पोर्टल के लागिन पेज जाकर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर अपना पूर्ण विवरण भरते हुये पानी सीवर कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदनकर्ता पासवर्ड के रूप में अपना मोबाईल नम्बर एवं स्वंय के द्वारा बनाये गये पासवर्ड से पोर्टल पर लागिंग कर सकते हैं।

उसके बाद पोर्टल पर आनलाइन फार्म एवं आवश्यक सूचनायें चरणबद्ध तरीके से फार्म पर भरना होगा। आवेदनकर्ता को फार्म भरते समय अपना आई0डी0 प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रापर्टी का दस्तावेज, रेन्ट एग्रीमेन्ट, रजिस्ट्री पेपर का प्रथम एवं अंतिम पेज का पी0डी0एफ0 में तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस पोर्टल पर आवेदन करने के पश्चात जलकल विभाग के द्वारा नये कनेक्शन देने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी, जिसे आवेदकर्ता की जा रही कार्यवाही को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से देख सकता है। आवेदनकर्ता की सुविधा एवं विशेष जानकारी के लिये नगर निगम, वाराणसी द्वारा अपने वेबसाइट www.nnvns.org.in पर पूरी प्रक्रिया का विवरण अपलोड किया गया है, जिसका सम्बन्धित व्यक्ति अवलोकन कर सकता है।