भाजपा को हार का अंदेशा: अजय राय
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। भाजपा को हार के अंदेशे का वाराणसी में ऐसा खौफ है कि मतदान के दिन जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि नेताओं को नजरबंद कर उनके समर्थकों में दहशत का माहौल बनाकर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग पर अंकुश लगाने की घटना सत्ता पक्ष के दबाव में लोकतंत्र को आहत करने की गंभीर पुलिसिया कार्रवाई निन्दनीय है।
उक्त आरोप के साथ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री अजय राय ने कहा है कि बनारस में प्रशासन जैसे मेरे विरुद्ध खुद चुनाव मैदान में खड़ा हो गया है। चुनाव के दिन बिना कारण बताये जनप्रतिनिधि नजरबंद रखें जांय यह नागरिक स्वतन्त्रता का गला दबाने जेबा कार्य है। उन्होंने कांग्रेस पार्षद दल नेता गुलशन अली एवं पार्षद रमजान अली को नजरबंद रखने की पुलिस की कार्यवाई मतदान को प्रभावित करने की पक्षपातपूर्ण प्रशासनिक कार्यवाई करा दिया है। रमजान अली शिर्डी 45 काजी सादुल्ला पुरा के तिथि गुलशन अली शिर्डी नं.100 कमालपुरा के पार्षद हैं।