BSNL launches 4 SIM cards with 28-day validity at just Rs 108

BSNLका 4G सिम लांच, मात्र 108 रुपए में देगा 28 दिन की वैधता


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। महेश चन्द्र सिंह ने कहा कि यह हम सभी के लिए हर्ष और गौरव का विषय है कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीक से भारत में ही निर्मित 4G मोबाईल सेवा वाराणसी में शुरू हो रही है। वाराणसी में 75BTS 4G चालू हो चुके हैं जो अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं तथा अच्छी स्पीड मिल रही है।BSNL के सेवा की आम जनता के बीच इतनी ज्यादा मांग है कि जुलाई माह में ही अब तक 55000BSNL मोबाइल SIMजनता द्वारा लिए जा चुके हैं। जल्दी ही पूरे वाराणसी शहर में 200BTS लगाकर पूरे शहर में 4G सेवाओं उपलब्ध करा दी जायेंगी। भदोही, चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र और गाजीपुर जिलों में भी 4G सेवाओ की शुरुआत कर दी गई है. ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाइल बंडलिंग स्कीम जल्द आने की संभावना है।

भारत सरकार हर व्यक्ति तक मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने को दृढ़ संकल्प है और इसी क्रम में BSNL चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मोबाइल सेवा से वंचित गांव में भी BSNL द्वारा मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। 4 सेवा के लिए सभी उपभोक्ता जिनके पास 2G या 3G सिम है, 4G सिम में अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उपभोक्ता अपने निकटतम रिटेलर के द्वारा सिम निः शुल्क अपग्रेड कर सकते हैं। BSNLकी 4G सहित सभी मोबाइल सेवा लोकहित के मद्देनजर काफी किफायती हैं और मार्केट में अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ती हैं। मात्र 108 रुपए में 28 दिन की वैधता 1GB दिन का FRCदे रहा है जबकि एक वर्ष के लिए 1198 रुपए जैसे किफायती वाउचर का भी विकल्प उपलब्ध है।

नेटवर्क उपलब्धता बढ़ाने हेतु नई बैटरी लगाई गई हैं और वाराणसी का कॉल सक्सेस रेट 99.9 परसेंट है। भारत में सबसे जल्दी मोबाइल संबंधित फाल्ट को ठीक करने में वाराणसी शहर का नाम टॉप 3 में शामिल है, और हम नंबर वन बनने के लिए प्रयासरत हैं। जन सेवा हेतु भारत सरकार की नीतियों के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारी हेतु सदैव प्रयासरत है। और टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में बैंकों से सबसे कम कर्ज लिया हुआ है। आप सभी के सहयोग से वर्ष 2023- 24में BSNLका प्रॉफिट(EBITDA) भी 2134 करोड़ हो गया है। महेश चंद्र सिंह मुख्य महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के रूप में जब से कार्यभार संभाला है लगातार फील्ड का दौरा करके सेवाओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने का संकल्प किए है।