"Campus Chalo Abhiyan" started from Sonbhadra and reached Kashi

”परिसर चलो अभियान“ सोनभद्र से शुरू होकर काशी पहुँची


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने “परिसर चलो अभियान” के तहत वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नाट्य कला विभाग के संचालक भानू प्रताप एवं गीत के संचालक लियाकत अली जी की पूरी टीम ने मलदहिया चौराहे पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से लोगो को परिसर चलो अभियान के लिए जागृत किया। जिसमे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की इकाई मंत्री , महिमा अग्रहरि इस नुक्कड़ नाटक की संचालिका रही खुशी राय कार्यकर्ता प्रवासी कार्यकर्ता नमन श्रीवास्तव, अभिनव मिश्र आदि उपस्थित रहे।

महिमा अग्रहरि ईकाई मंत्री,वाराणसी जिला छात्रा प्रमुख ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जो विद्यार्थी परिसर से दूर हो गए है वो पुनः अपने शारीरिक व मानसिक विकास के लिए परिसर लौटे। बच्चो के साथ साथ माता पिता को भी जागरूक होना होगा। जिससे वे अपने बच्चो को परिसर भेजे जिससे वे गुरु के संपर्क में रह कर अपना संपूर्ण विकास करे। और मोबाइल की दुनिया से बाहर आए।