केन्द्र ने बिहार के लिए 59,800 करोड़ रुपये की घोषणा की, 4 नए एक्सप्रेसवे भी शामिल
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
पटना। केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए पिटारा खोल दिया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में सीधे तौर पर बिहार के लिए 59800 करोड़ रुपये की घोषणाएं की है। इनमें 26 हजार करोड़ रुपये सड़क परियोजनाओं में लगाए जाएंगे। जबकि 11,400 करोड़ रुपये बाढ़ नियंत्रण में खर्च होंगे। इसके साथ ही, बिहार को चार नए एक्सप्रेस वे का तोहफा भी मिलने वाला है. हालांकि, विपक्ष ने बजट पर बड़ी नाराजगी जाहिर की है।
केंद्रीय बजट में बिहार को 59800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा मिला है. इसमें सड़क परियोजना से लेकर पर्यटन क्षेत्रों के विकास तक की बात की गयी है। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. स्पेशल राज्य के दर्जा से कम पर जदयू को समझौता नहीं करना चाहिए. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि बजट में राज्य की अनदेखी की गयी है. उन्होंने कहा कि अब वो नीतीश कुमार का फिर से गठबंधन में स्वागत नहीं करेंगी। राबड़ी देवी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी जी के वक्त बिहार चार हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाया. उस वक्त राज्य की सीएम राबड़ी देवी थी। केन्द्र ने बिहार के लिये भले ही बड़े पैकेज की घोषणा की है, लेकिन इस पर भी सियासत जारी है।