वैज्ञानिकों द्वारा किया गया फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
चन्दौली। वैज्ञानिकों द्वारा फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया, जिसमें एक तरफ जिले के किसान भाई जहाँ सूखे की समस्या से ग्रसित हैं वहीं दूसरी तरफ फसलों जैसे की धान की प्रजाति बी.पी.टी.-5204 एवं विभिन्न प्रकार के फल जैसे आम के पौधे में पोटेशियम की कमी पाई गई।
वैज्ञानिकों द्वारा आम के पौधे में पोटेशियम की कमी को दूर करने के लिए पोटैशियम के प्रयोग की सलाह दी गई, आँवला एवं सब्जियों में जैसे लौकी, भिंडी की फफूदी से रोगग्रस्त फसल में कवकनाशी के प्रयोग की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। जिसमें घरचित गांव में फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत वैज्ञानिकों द्वारा विकास खण्ड सकलडीहा के घरचित गाँव निवासी प्रगतिशील किसान गुल्लु यादव एवं कई अन्य किसान भाइयों को विभिन्न उचित परामर्ष दिया गया।
उक्त भ्रमण के दौरान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार यादव एवं वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉ. अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।