कोविड-19 से लड़ने के लिए जिला हो रहा है तैयार

 

अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद

चन्दौली। कोविड 19 का खतरा बड़ा है। आगे स्थिति और खराब हो सकती है। लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए अपनी चिकित्सकीय तैयारी तेजी से कर रहा है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रेवसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर व महामाया पालीटेक्निक कालेज का विगत 27 मई को निरीक्षण किया।

किसी भी आपातकाल की स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एल वन फैसिलिटी केंद्र बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिरी ने अपने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, शौचालय के साथ-साथ पूरे अस्पताल परिसर के समग्र पहलूओं का ठीक से अध्ययन किया। उनके द्वारा चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को रहने एवं अन्य कार्यों को संपादित करने के लिए महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी अवलोकन किया गया तथा वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। श्री सिंह ने बताया कि जिले में भोगवारे को एल वन हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसके तहत धानापुर को भी एल वन फैसिलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिये निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रुप से उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी जगत कन्नौजिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर. बी. शरण, चिकित्साधीक्षक डॉ. जे. पी. गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *