उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चंदौली के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों के खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के उद्योगकर्ता को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्टेट नोडल एजेंसी के माध्यम से जनपदीय रिसोर्सेस पर्सन नियुक्त किए जाने हैं।
नियुक्त किए जाने वाले व्यक्ति को खाद्य अभियंत्रण से डिप्लोमा या डिग्री धारक होना चहिए। रिसोर्स पर्सन व्यक्तिगत इकाइयों और समूहों को डीपीआर तैयार करने हेतु तथा बैंक से ऋण लेने, खाद्य मांगों, उद्योग आधार के जीएसटी एवं अन्य पंजीकरण व लाइसेंस प्राप्त करने हेतु जैसे हैंडहोल्डिंग सेवाएं प्रदान करनी होंगी।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन को उसके बैंक से ऋण की स्वीकृति के उपरांत किया जाएगा। इसके लिए रिसोर्स पर्सन को प्रति ऋण 20000 रुपए का भुगतान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रदान किया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए रिसोर्स पर्सन/आवेदक चन्दौली जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।