अब एक्टीव केस की संख्या हो गई 80 और 60 हुए डिस्चार्ज
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। दिनांक 28 जून 2020 को कोविड जाँच के प्राप्त परिणाम में 19 लोगों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। जिनमें से 2 बालिका, 3 महिलायें तथा 1 बालक समेत 13 पुरूष हैं। ये नागरिक क्रमशः 8 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 गुजरात, 1 नोयडा, से आये हुए हैं तथा 8 लोग चन्दौली के ही हैं। साथ ही जनपद में बरहनी ब्लाक के- 1, चहनिया ब्लाक के-1, चकिया ब्लाक के-5, चन्दौली ब्लाक के- 7, सकलडीहा ब्लाक के- 2, शहाबगंज ब्लाक के- 3, रहने वाले हैं।
इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की चिकित्सकीय कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 141 केस हो गए जिनमें अब एक्टीव केस की संख्या 80 हो गई और 60 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।