Desh-DuniyaBaba Ramdev's tongue slipped, Mama's notice on his statement

बाबा रामदेव की जुबान फिसली, उनके बयान पर ममआ की नोटिस


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे में वहाँ के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की मौजूदगी में एक सभा में बोलते हुए बाबा रामदेव की जुबान फिसल गई। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कह दिया कि ‘ महिलायें साड़ी में भी अच्छी लगती हैं, सूट सलववार में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कुछ ना भी पहने तब भी अच्छी लगती है!’ बाबा रामदेव के मुंह से यह बात निकली ही थी कि पूरे देश में आग की तरह फैल गई। महिला हितों व अधिकारों की बात करने वाले संगठन सड़क पर उतर आए।

अनेक संगठनों ने बाबा रामदेव के इस बयान की कड़ी निंदा की है। हालांकि बाबा रामदेव ने स्त्रियों की समझ एवं अमृता फडणवीस के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की प्रशंसा भी की थी लेकिन उसको किसी ने नहीं ध्यान दिया।

जैसे ही यह जानकारी महाराष्ट्र महिला आयोग को लगी आयोग ने बाबा रामदेव को स्त्रियों के प्रति घृणित विचार व्यक्त करने एवं दूषित भाव रखने के लिए नोटिस जारी कर दिया। महाराष्ट्र स्टेट कमिशन फॉर वूमेन अर्थात महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की धारा 12 (2) और 12 (3) 1993 के अनुसार आयोग रामदेव को उनके वक्तव्य का खुलासा 2 दिनों के भीतर आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र के अमृता जी के सामने रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हैं और बाबा को इस बयान पर देश से माफी मांगी चाहिए।