ECCE kits were given to the Anganwadi workers of Chandauli district at the convocation ceremony of the university

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जनपद चंदौली की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ई0सी0सी0ई0 किट प्रदान किया गया


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के पूर्व निर्धारित कार्यकम के अनुसार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित 42वें दीक्षान्त समारोह में जनपद चन्दौली की ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ई०सी०सी०ई किट का वितरण किया गया। जनपद के 100 ऑगनबाड़ी केन्द्रों को ई०सी०सी०ई किट उपलब्ध कराया गया है। उक्त किट की आपूर्ति जनपद के कार्यदायी संस्था (25 किट), खाद्य एवं रसद विभाग (25 किट), औद्योगिक ईकाईयों द्वारा (20 किट), पंचायत निधि (20 किट) एवं विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों द्वारा (10 किट) सी०एस०आर० एवं अन्य मद से किया गया है।

इस ई०सी०सी०ई० किट से ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 वर्ष की आयु तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास, प्रारम्भिक साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल की वृद्धि में आमूलचूल प्रगति होगी। यह किट वितरण कार्यक्रम मा० राज्यपाल महोदया के गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्दौली, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, सकलडीहा एवं नियमताबाद, क्षेत्रीय मुख्यसेविका तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।