chandauli

प्रभारी मंत्री ने सदर तहसील के शाहपुर गांव में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चन्दौली। राज्य मंत्री,समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन मा. प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौंड जी सदर तहसील के शाहपुर (डेगरा बस्ती) गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरकार की योजनाओं से आच्छादित लोगों से वार्ता किया। साथ ही चौपाल में मौजूद विभिन्न योजनाओं में वंचित परिवार की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारी को विभागीय योजनाओं से एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

गांव में कराए गए कार्यों की बुकलेट के माध्यम से जन चौपाल में उपस्थित लोगों से कार्यों की जानकारी ली। सेक्रेटरी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम किसान योजना, आवास योजना, पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, निशुल्क राशन योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का सर्वे कराकर पात्र लोगों का चयन करते हुए आच्छादित किया जाए। उन्होंने वर्तमान सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों में संक्षिप्त में जानकारी देते हुए कहां की यह सरकार हर गरीब को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कटिबंध हैं इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री द्वारा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात महिला बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा अन्नप्राशन एवं गोंद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्टाल लगाए हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं संबंधित विभाग को निर्देशित किया की पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाए।

जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने संबोधित करते हुए कहा कि मा मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी विभाग आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का लाभ आसानी से पात्र लोगों को दिया जाए। जन चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सोशल सेक्टर के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।