In CUET exam, English papers were given instead of Hindi, students created ruckus, police arrived.

सीयूईटी परीक्षा में, हिंदी की जगह मिले अंग्रेजी के पेपर, छात्रो ने किया हंगामा, पहुंची पुलिस


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। रोहनिया आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब थाना अंतर्गत जगरदेवपुर स्थित पायनियर कान्वेंट स्कूल मे शुक्रवार को सीयूइटी का 3 बजे से व्यवसायिक अध्ययन का परीक्षा था। छात्रों का आरोप है कि हिंदी मीडियम के बच्चों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया जब छात्रों ने कक्ष निरीक्षक को बताया कि वह हिंदी मीडियम के छात्र हैं और उन्होंने हिंदी में पेपर का चयन किया था तो अंग्रेजी का पेपर कैसे करेंगे।छात्रों का आरोप है कि विद्यालय ने कुछ नहीं सुना और धमकी देकर छात्रों को बैठाये रहा और बाहर भी नहीं जाने दिया। शाम को परीक्षा खत्म होने पर बाहर आए छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।

छात्रों का कहना था कि हमारे साथ गलत हुआ है। आक्रोशित छात्रों द्वारा कर रहे हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी तथा मातलदेई चौकी इंचार्ज सुमन कुमार ने आक्रोशित छात्रों को लगभग समझा बुझा कर बोर्ड द्वारा परीक्षा दिलाने के आश्वासन पर हंगामा समाप्त कराया। छात्रों द्वारा हंगामा लगभग तीन घंटा तक चला। छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को पीटा भी गया है। हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि हमें हिंदी में प्रश्न पत्र मिलना चाहिए था कि अंग्रेजी में मिला है और हम लोगों ने चयन हिंदी का किया था हम लोगों के साथ अन्याय हुआ है। मातलदेवी चौकी इंचार्ज सुमन कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा दोबारा परीक्षा देने के आश्वासन मिलने पर छात्रों ने लगभग तीन घंटा बाद हंगामा समाप्त किया।