Proposal to open 100 new Sainik Schools in the Union Budget 2021 with the participation of NGOs, private and government schools

सैनिक विद्यालयों के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दाखिले की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू


अनिवार्य प्रश्न। संवाद


नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 10 जनवरी, 2021 (रविवार) को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 (एआईएसएसईई) का आयोजन करेगी।

20 अक्टूबर, 2020 से शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर, 2020 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन जमा करने होंगे।

एक विस्तृत जानकारी बुलेटिन एनटीए की साइट- www.nta.ac.in पर भी उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए प्रवेश में आरक्षण प्रारंभ किया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब छात्रा उम्मीदवार भी पात्र हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *