राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए आरपीएफ व आरपीएसएफ कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
नई दिल्ली। महामहीम ने आज 14 अगस्त 2020 को दक्षिण-पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डी.बी. कसार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएम) से सम्मानित किया है। स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति ने कई आरपीएफ व आरपीएसएफ कर्मियों को भी विशिष्ट सेवाओं के लिए माननीय राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
जिन कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए महामहीम द्वारा सम्मानित किया गया उनका विवरण:
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम):
- श्री डी.बी. कसार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण-पूर्व रेलवे
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) :
1. श्री संतोष एन. चंद्रन, डीआईजी/आरएंडटी, रेलवे बोर्ड
2. श्री राजेंद्र रूपनवार, वरिष्ठ डीएससी/पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
3. सुश्री सारिका मोहन, वरिष्ठ डीएससी/उत्तर रेलवे
4. श्री शैक करीमुल्लाह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/दक्षिण मध्य रेलवे
5. श्री हिमांशु शेखर झा, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे बोर्ड
6. श्री गुरजसबीर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/उत्तर रेलवे
7. श्री नेपाल सिंह गुर्जर, उप-निरीक्षक/2 बीएन आरपीएसएफ
8. श्री एबी रशीद लोन, इंस्पेक्टर/6 बीएन आरपीएसएफ
9. श्री एम. मोहम्मद रफ़ी, हेड कांस्टेबल/दक्षिण पश्चिम रेलवे
10. श्री शैलेश कुमार, निरीक्षक/उत्तर रेलवे
11. श्री सुधेंदु बिस्वास, सहायक उप-निरीक्षक/पूर्वी रेलवे
12. श्री कवल सिंह, उप-निरीक्षक/2 बीएन आरपीएसएफ
13. श्री के. वेंकटेश्वरलु, निरीक्षक/दक्षिण मध्य रेलवे
14. श्री अशरफ सिद्दीकी, निरीक्षक/पूर्वोत्तर रेलवे
15. श्री सुरेन्द्र कुमार, सहायक उप-निरीक्षक/उत्तर रेलवे