Forest Minister Kunwar Vijay Shah inaugurated the Butterfly Park

मध्य प्रदेश में तितलियों के पार्क का लोकार्पण


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


भोपाल| तितलियों को देखना अत्यंत रोमांचकारी एवं आकर्षक होता है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है। मंत्री कुंवर विजय शाह बुधवार, जुलाई 29, 2020 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर में बने तितली पार्क का लोकार्पण किये ।

वन मंत्री श्री शाह ने कहा कि तितली आकर्षक एवं खूबसूरत जीव है जो मुख्यत: पौधों पर निर्भर रहती है। प्रत्येक तितली किसी विशेष प्रजाति के पौधों/फूलों के लिए अपने जीवन चक्र की पूर्व अवस्था में भी वाहक होती है। उन्होंने इस अवसर पर तितलियों को खुले आकाश में छोड़ा। वन मंत्री ने तितली पार्क का अवलोकन किया और ‘तितली पार्क’ ब्रोशर का विमोचन भी किया।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का संपूर्ण क्षेत्र 445.21 हेक्टेयर क्षेत्र संरक्षित होने के कारण तितलियों के संवर्धन के लिये एक आदर्श स्थान है। वन विहार में प्राकृतिक रूप से पौधों और वृक्षों के विविधता अधिक है जो तितलियों के प्राकृतिक होस्ट हैं। वन विहार में तितली पार्क 60 x 60 वर्ग मीटर में क्षेत्र में बनाया गया है। यह प्राकृतिक रूप से खुला क्षेत्र है जहां पर तितलियों को आकर्षित करने के लिये होस्ट प्लांट्स एवं नेक्टर प्लांट्स लगाये गये हैं ताकि तितलियाँ अपना सामान्य जीवन चक्र इसी स्थल पर पूर्ण कर सकें। तितली पार्क में विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी वस्तुओं का भी उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, प्रधान राज्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी)  एस.के. मण्डल और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र संचालक श्रीमती कमोलिका मोहंता भी मौजूद थीं।


वन विहार की तितलियाँ


वन विहार में प्रमुखत: ब्लू टाइगर, प्लेन टाइगर, स्ट्रिप्ड/कॉमन टाइगर, कॉमन बेंडेड ऑल कॉमन इवनिंग ब्राउन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन इंडियन क्रो, कॉमन जेजबेल, ग्राम ब्लू, ग्रेट एगफ्लाई, ग्रे पैंसी, लेमन पैंसी, ब्लू पैंसी, येलो पैंसी, लेसर ग्रास ब्लू, लेसर थ्रीरिंग, लाइम बटरफ्लाई, मोटल्ड इमिग्रेंट, वन स्पॉट ग्रास यलो, राउंडेड पैरोट, टेललेस लाइन ब्लू, टॉनी कोस्टर, टाइनी ग्रास ब्लू आदि तितलियाँ पाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *