Six devotees kept fast in jail and worshipped Chhath Mai

जेल में छः व्रतियों ने रखा व्रत और की छठ माई की पूजा


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नवादा। सामान्य समाज में तो छठ मैया की पूजा के महत्व का नित बढ़ना सामान्य है लेकिन मंडल नवादा के एक कारागार में कई छठ बर्तियों ने छठ माई का पुनीत व्रत रखा और अस्तान्चलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय जेल प्रशाशन द्वारा घाट का निर्माण किया गया एवं छठ की सारी सामग्री उपलब्ध कराई गई। जेल में बंद अन्य महिला बंदियों द्वारा छठ मैया का गीत गाकर अर्घ्य सम्पन्न कराया गया। जेल प्रशासन सजग था कि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो। 5 महिला बंदी के साथ एक पुरुष बंदी ने भी छठ पर व्रत रखा। एक ही पुरुष व्रती के लिए जेल प्रशासन द्वारा अलग घाट का निर्माण किया गया था।