NBEMS conducted Foreign Medical Graduate Examination for 35,819 candidates at 71 centres in 50 cities of India

एनबीईएमएस ने भारत के 50 शहरों में 71 केंद्रों पर 35,819 उम्मीदवारों के लिए विदेशी चिकित्सा स्नातक  परीक्षा आयोजित की


अनिवार्य प्रश्न। संवाद


नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस), केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है, न (6 जुलाई, 2024) 35,819 उम्मीदवारों के लिए विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) आयोजित की। यह परीक्षा 21 राज्यों के 50 शहरों में फैले 71 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा की सुरक्षा को और अधिक सख्त बनाने के लिए, एनबीईएमएस ने परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए 250 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्त किया। इसको और मजबूती देने के लिए 45 संकाय सदस्यों वाले एक उड़न दस्ते को भी शामिल किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और अन्य संस्थानों ने भी सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक वरिष्ठ व्यक्ति को तैनात किया था। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और एनबीईएमएस विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा का परिणाम नियत समय पर घोषित करेगा।