No matter how powerful the culprit is, I will bring justice to the victims: Ajay Rai

अपराधी चाहे कितना ही सत्ता पोषित हो, मैं पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहूंगा : अजय राय


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। अजय राय ने बेनीपुर गांव में मृतक किसान मुन्नीलाल मौर्य के घर पर परिजनों का कुशलक्षेम जानना और कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनीपुर गांव ( महेश पट्टी) में सत्ता पोषित गुंडों द्वारा गांव के गरीब किसान मुन्नीलाल मौर्य और उनके समूचे परिवार जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, को बेरहमी से मारा गया। इस लोमहर्षक घटना में मुन्नीलाल मौर्य का निधन भी हो गया जबकि उनके घर के अन्य सदस्यों को गंभीर चोटे आई हैं । इस घटना कि सबसे दुःखद बात यह है कि पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी थी ,लेकिन सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। अगर समय रहते पुलिस सक्रिय हुई होती तो मुन्नीलाल की जान नहीं गई होती ।

इस पूरे घटना क्रम की जानकारी स्थानीय भाजपा जिलाध्यक्ष को भी थी, पर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शायद इसलिए कि घटना को अंजाम देने वाले भाजपा के कार्यकर्ता थे। हैरत तो तब होती है जब अभी कल ही प्रधानमंत्री बेनीपुर गांव से मात्र दो से तीन किलोमीटर दूर किसान सम्मान सभा करते हैं। पूरी कैबिनेट, सारे विधायक वहां मौजूद रहते हैं, पर एक भी भाजपा का नेता, मंत्री या विधायक पीड़ित परिवार का हाल समाचार लेने की जहमत नहीं उठाता। आखिर यह कैसा किसान सम्मान ? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी भाजपा किसानों के साथ अपराध कर रही है। मैं पीड़ित परिजनों से मिला। परिवार के दुःख में मैं शामिल हुआ। मेरी पूरी सहानुभूति पीड़ितों के साथ है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपराधी चाहे कितने ही सत्ता पोषित क्यों न हों, पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजीव गौतम, जिला उपाध्यक्ष राजूराम जी, जिला महासचिव डॉक्टर एच एन सिंह जी,आराजी लाइन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मौर्य जी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति बृजेश जैसल जी, जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा जी, जिला महासचिव सुरेश शर्मा जी, जिला सचिव अमरेंश पटेल जी, जिला सचिव लक्ष्मी नारायण यादव जी , काशी विद्यापीठ ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पटेल जी एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।