मोदी सरकार के मंत्रियों के विभागों किया बंटवारा
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
नई दिल्ली। मोदी सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय दिया गया है। अमित शाह गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री बने रहेंगे। नितिन गडकरी के पास सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भी बरकरार रखा गया है। जे पी प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा रसायन और उर्वरक मंत्रालय का आवंटित किया गया है।
शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि निर्मला सीतारमण को वित्त और कॉर्पाेरेट मामलों के मंत्रालय आवंटित किए गए हैं, जबकि डॉ. एस जयशंकर को पुन: विदेश मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी आवंटित किया गया है।