लॉकडाउन में मिली छूट में ही बन गए 1134 प्रधानमंत्री आवास: मध्य प्रदेश


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


भोपाल। कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन में मिली छूट में गरीबों के लिए आशियाने का इंतजाम और ग्राम में ही रोजगार मिलने से धार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1134 आवास बनकर तैयार हो गए हैं।

धार जिले में लॉकडाउन के दरमियान ग्रामीण इलाकों में मिली छूट में ही ग्रामीण गरीबों के परिवारों को रहने का माकूल इंतजाम हो गया है। सूत्रों के अनुसार आवास निर्माण के दौरान कोरोना महामारी के प्रभाव को दृष्टिगत इससे बचने के तरीके बताकर सजग करने के साथ ही काम करने वालों को डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा गया। जिसके चलते लगभग 2 जून तक पूरे जिले में यह आवास तैयार हो सके।

सरकारी सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वाधिक 336 आवास बाग जनपद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हुए हैं। इसके अलावा 10 अन्य जनपदीय क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में 798 आवास तैयार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *