Migrant labor sevamitra now get employment from application

प्रवासी श्रमिक सेवामित्र अब पायें एप्लीकेशन से रोजगार


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


रायबरेली। 28 जुलाई 2020 को कामगारों और श्रमिकों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से सेवायोजन पोर्टल पर प्रवासी/निवासी श्रमिकों हेतु सेवामित्र एप्लीकेशन का विकास कराया गया है। इसमें समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी अपने क्षेत्रानुसार अपनी आईजीआरएस लागिंन कर प्रवासी श्रमिकों का डाटा डाउनलोड कर सकते हैं, तथा अपने विभाग की योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराये गये श्रमिकों का सेवायोजन पोर्टल पर अंकन कर सकते हैं।

जिससे प्रतिदिन सेवायोजित व स्वत नियोजित होने वाले श्रमिकों का डाटा उपलब्ध हो सकेगा। प्रवासी व निवासी श्रमिक भी इस एप्लीकेशन पर अथवा सेवायोजन कार्यालय में आवेदन जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। समस्त विभागों द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर विकसित सेवामित्र एप पर पंजीकृत श्रमिकों का डाटा डाउनलोड कर उनको विभागीय सरकारी योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराते हुए पोर्टल पर अंकन की कार्यवाही किया जाएगा। यह एप प्रदेश भर के लिए है लेकिन अभी प्रेस को इसकी विधिक जानकारी बरेली के सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आलोक मिश्रा द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *